YUCA 2022
यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स 2022
यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स 2022 का भव्य आयोजन,
उत्तराखण्ड सिनेमा एवं संगीत जगत के सबसे बड़े अवार्ड शो यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स 2022 का दिल्ली के केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड के लोक कलाकारों सहित कई जानीमानी हस्तियों ने भी शिरकत की । इस अवार्ड शो में कॉरपोरेट जगत एवं समाज के कई प्रतिष्ठित लोगों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कर उत्तराखण्ड के लोक-कलाकारों का प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कोरोनाकाल में दिवगंत हुए लोककलाकारों को श्रद्धांजलि देते हुए की गई। यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स उत्तराखण्ड का एक प्रतिष्ठित अवार्ड शो है जिसका इंतजार उत्तराखण्ड के हर एक लोककलाकार को बेसब्री से रहता है । यंग उत्तराखण्ड संस्था पिछले 9 सालों से इसका आयोजन करती आ रही है और इस बार ये 10वां आयोजन था । दुनिया भर में बसे उत्तराखण्ड वासी-प्रवासियों में अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ, यूका अवार्ड्स आज न केवल अपनी विशिष्ट पहिचान बनाये हुए है, बल्कि यह अपने आप में एक ऐसा मंच है, जिस पर पहुँचना हर एक उत्तराखंडी लोककलाकार का सपना रहता है।
दिल्ली के केदारनाथ साहनी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
कुमाऊँ के प्रसिद्ध लोकगायक प्रहलाद मेहरा की टीम ने ऐजा मेरा दानपुरा गीत पर अपनी प्रस्तुति दी…..वहीं दूसरी ओर अमित खरे और मेघा चंद्रा की जोड़ी ने “भामा मेरी”, दर्शन फर्स्वाण ने “झुमकयाली”, खुशी जोशी-नीरज चुफाल और गोविंद दिगारी ने “अंग्रेज आयो टेक्सी में”, सृष्टि भंडारी ने “दैणा होंया खोली का गणेश”, वॉइस ऑफ इंडिया फेम नेहा खंक्रियाल ने “पुराने गीतों के फ्यूजन” और सीधे पहाड़ से फेम गौरव मलकोटी ने अपने अनोखे अंदाज में रैप प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उत्तराखंडी लोक-कलाकारों के सम्मान समारोह के रूप में आयोजित 2019, 2020 एवम 2021 में उत्तराखंडी सिनेमा-संगीत के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कलाकारों को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
यंग उत्तराखण्ड सिनेमा अवार्ड्स के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब एक केटेगरी के विजेता बनने की प्रतिस्पर्धा बहुत नजदीक रही है….और ज्यूरी और पब्लिक वोट्स के आधार पर एक केटेगरी में 2 विजेता घोषित हुए।
यंग उत्तराखण्ड 2022 के विजेता
सर्वश्रेष्ठ गीतकार के विजेता – प्रहलाद मेहरा
सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के विजेता – ईशान डोभाल एवम गुंजन डंगवाल
सर्वश्रेष्ठ गायक के विजेता – प्रहलाद मेहरा
सर्वश्रेष्ठ गायिका की विजेता – करिश्मा शाह
सर्वश्रेष्ठ गीत निर्देशक के विजेता – गोविंद नेगी
सर्वश्रेष्ठ रिक्रिएशन गीत – हिट मधुली
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन हाउस के विजेता – चांदनी एंटरप्राइज
सर्वश्रेष्ठ शार्ट फ़िल्म – बोल दिया उमां
इसके अलावा उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध लोक गायिका वीना तिवारी जी को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर अवार्ड से तथा प्रसिद्ध अभिनेता, लेखक एवं संस्कृतिकर्मी बृज मोहन शर्मा वेदवाल जी को यंग उत्तराखण्ड लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में उत्तराखण्ड एवम अन्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, मंगेश घिल्डियाल, घनानंद उर्फ घन्ना भाई सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद रही।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यंग उत्तराखण्ड अपने सभी कलाकारों, प्रायोजकों, दर्शकों, ज्यूरी सदस्यों और इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले अपने सभी टीम सदस्यों एवम अन्य कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती है।