YUCA Update
उत्तराखण्ड की लोक विधाएँ विशेषांक – आपके लेख सादर आमंत्रित हैं
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी यंग उत्तराखण्ड संस्था अपनी वार्षिक पत्रिका #यंगउमंग को प्रकाशित करने जा रही है जिसका विमोचन यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स 2022 के मंच पर किया जायेगा…. इस वर्ष हमने स्मारिका का स्वरूप #उत्तराखण्ड_की_लोक_विधाओं विशेषांक के रूप में प्रकाशित करने का विचार किया है…..उत्तराखण्ड की लोक विधाओं के गुणी जानकार प्रबुद्ध जनों, लेखकों, अन्वेषणकर्ताओं से निवेदन है कि आप इस विषय पर अपने बहुमूल्य लेख हमारी स्मारिका में प्रकाशित करने के लिये ग्राफ़िक में दी गई ई-मेल आई डी पर अपने नाम-पते और सम्पर्क दूरभाष नंबर के साथ भेज सकते हैं। उच्च जानकारी से भरपूर लेखन सामग्री का हमें इंतजार रहेगा और आपके शोध, लेखन और समय के प्रति संस्था हमेशा आपकी आभारी रहेगी।
धन्यवाद
टीम यंग उत्तराखण्ड