यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2015 (YUCA 2015)


उत्तराखंड का प्रमुख प्रवासी संगठन “यंग उत्तराखंड” (Young Uttarakhand) द्वारा 28 मार्च 2015 को दिल्ली के सिरीफोर्ट सभागार अगस्तक्रान्ति मार्ग दिल्ली में उत्तराखंड के सिने एवं संगीत जगत के कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु “यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड 2015 ‘ का आयोजन किया l विगत 5 वर्षों से यह आयोजन एक युवाओं की संस्था यंग उत्तराखंड’ के तत्वावधान में हो रहा है एवं यह उनका छठा प्रयास था । उत्तराखंड के सिने उद्योग को पुनर्जीवित और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन 2010 से हर वर्ष होता आ रहा है l


गत वर्ष 2014 में उत्तराखंडी विडियो फिल्म और एल्बम में किए गए सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए 16 वर्गों में व्यक्ति या संस्थान को सम्मानित किया गया l संगीत एल्बम में सर्वश्रेष्ठ गायक, सर्वश्रेष्ठ गायिका, सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, सर्वश्रेष्ठ एल्बम निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ एल्मब सहित 6 वर्गों में सम्मान दिया गया l


साथ ही फिल्मों के लिए 10 वर्गों में इनमें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ खलनायक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ छायांकन, सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ट कहानी श्रेणियों में सम्मान दिया गया l


इसके अतिरिक्त दो विशिष्ट श्रेणी में ‘गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर’ के लिए उत्तराखंड के मूर्धन्य लोकगायक श्री नैन नाथ रावल और ‘यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम अजीवमेंट’ के लिए प्रसिद्द रंगकर्मी एवं अभिनेत्री श्रीमती कुसुम बिष्ट जी को सम्मानित किया गया l 


इस वर्ष निर्णायक मंडल के सदस्य लोकगायिका श्रीमती रेखा धस्माना, लोक गायक एवं संगीतकार श्री कुंवर सिंह बावला , उत्तराखंडी लोकगीत एवं संगीत के शोधक एवं गीतकार डा० सतीश कालेश्वरी, लोकगायक एवं निर्देशक श्री अनिल बिष्ट , गायक संगीतकार सतेन्द्र कुमार पेरिन्डिया, संगीतकार हमिंदर सोनी, प्रत्रकार एवं उत्ताराखंड संस्कृति के लिए कार्यरत श्री वीरेंदर बर्त्वाल, रंगकर्मी एवं अभिनेता डा० सुवर्ण रावत, रंगकर्मी एवं अभिनेता बिमल बहुगुणा, रंगकर्मी एवं रंगमंच समीक्षक श्री दीवान सिंह बजेली, निर्माता निर्देशक श्री विनोद रावत, अभिनेता एवं निर्देशक श्री नरेन्द्र जोशी थे| जूरी सदस्यों के निर्णय के साथ साथ दर्शकों से मिले वोट को निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में शामिल किया गया l 


श्रीनगर गढ़वाल से पाण्डवाज क्रिएशन ग्रुप, जौनसार से सुरेन्द्र राणा एवं ग्रुप, आशु ग्रुप, द बीट्स बैंड, पप्पू कार्की, हरीश जुयाल, ओपी डिमरी, राखी धनाई इत्यादि ने खूबसूरत प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया l 


इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक निजी क्षेत्र में अग्रणीय हर्वल कंपनी अम्बे पायथोएक्सट्रैक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, टाइटल प्रायोजक एमिनेंट एकलोन इन्फाडेवलपर प्राइवेट लिमिटेड तथा सह-प्रायोजक दामोदर हरी फाउन्डेशन हैं l दया मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, DPMI, सीकेंन द स्पोर्ट्स बार, वौइस् ऑफ़ नेशन, के3 एस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, पार्टनर रहें हैं l

Winners of Young Uttarakhand Cine Awards 2015

Award Category
Artist
Music Album/Film Name
सर्वश्रेष्ठ गीतकार मुकेश कठैत मेरा प्यारा पहाडा (एल्बम – श्याली सरोजा)
सर्वश्रेष्ठ संगीतकार ईशान डोभाल एल्बम हुराणी को दिन
सर्वश्रेष्ठ गायक मुकेश कठैत मेरा प्यारा पहाडा (एल्बम श्याली सरोजा)
सर्वश्रेष्ठ गायिका पम्मी नवल हुरणी को दिन (एल्बम हुरणी को दिन )
सर्वश्रेष्ठ एल्बम निर्देशक किशन महिपाल एल्बम श्याली सरोजा
सर्वश्रेष्ठ एल्बम   हुरणी को दिन
सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार (फिल्म) राजेश नौगाई फिल्म गीत
सर्वश्रेष्ठ खलनायक (फिल्म) राजेश मालगुडी फिल्म गीत
सर्वश्रेष्ठ छायाकार (फिल्म) रवि भट्ट फिल्म गीत
सर्वश्रेष्ठ कहानीकार (फिल्म) मनोज शर्मा फिल्म दस्तूर
सर्वश्रेष्ठ सह नायक (फिल्म) राम रतन काला फिल्म कर्मो कु फल
सर्वश्रेष्ठ सह नायिका (फिल्म) देवकी शर्मा फिल्म दस्तूर
सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक (फिल्म) राजेंद्र नेगी एवं जगदीश तिवारी फिल्म दस्तूर
सर्वश्रेष्ठ नायक (फिल्म) अनिल घिल्डियाल फिल्म दस्तूर
सर्वश्रेष्ठ नायिका (फिल्म) अनीता रावत फिल्म गीत
सर्वश्रेष्ठ फिल्म   गीत

YOUNG UTTARAKHAND CINE AWARDS 2015

Picture Gallery of YUCA 2014

OUR memorable moments

Video Gallery of YUCA 2014

 Latest Updates/Stories

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit, sed diam nonummy nibh euismod .

Our blog