यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड 2019 (YUCA 2019)
दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम हॉल सिविल लाइन में उत्तराखंड के प्रसिद्ध अवार्ड शो यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड 2019 (Young Uttarakhand Cine Award 2019-YUCA) का बृहद भव्य आयोजन किया गया, जिसमे दिल्ली एनसीआर के सभी कला-संस्कृतिप्रेमियों ने एक दर्शक के रूप में बड़ी संख्या में भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया। उत्तराखण्ड के लोकगीतों से पहाड़ की संस्कृति को एक नयी ऊंचाई पर पहुंचाने वाले सुप्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की को कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी गयी और संस्था की तरफ से परिवार को कुछ आर्थिक मदद भी प्रदान की गयी। असमय इस दुनिया को विदा करने वाले उत्तराखंड के इस उभरते नौजवान गायक के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। आज भी उनकी अमर आवाज लोगो के दिलो में जीवंत है।
दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम हॉल सिविल लाइन में हुए समारोह में यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड ( युका) 2019 की घोषणा हुई। स्वर्गीय पप्पु कार्की को सर्वश्रेष्ठ गायक का अवार्ड मिला। बेस्ट गायक का अवार्ड लेने के बाद स्व. लोकगायक पप्पू कार्की की पत्नी कविता कार्की भावुक होते हुए बोली ” यह अवार्ड स्व. पप्पू कार्की के चाहने वालो को समर्पित है , उनकी गायिकी ने हमेशा उत्तराखण्ड की संस्कृति को संजोये रखा है”।
यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड सात 7 श्रेणियों में प्रदान किये गये । जिन्हें जूरी निर्णय और ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गायक का अवार्ड स्व. पप्पू कार्की, गायिका रूचि जंगपांगी, गीतकार केएस तोमर, संगीतकार चंदन, निर्देशक जगमोहन नेगी, छायाकार किशन महिपाल, रिक्रिएशन अमित सागर को दिया गया।
क्षेत्रीय संगीत-सिनेमा में अपना अमूल्य योगदान देने के लिये उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक श्री सतेंद्र परिंदियाल जी को इस वर्ष यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स YUCA2019 के मंच पर Gopal Babu Goswami Legendary Singer Award से सम्मानित किया गया तथा उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री बलदेव सिंह राणा जी को Life Time Achievement Award से सम्मानित किया गया।