यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स के सभी प्रशंसकों, दर्शकों और उत्तराखण्ड के समस्त कला जगत को यह सूचित करते हुए अपार खुशी की अनुभूति हो रही है कि आप सबका लोकप्रिय अवार्ड शो “यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स 2022” अपने दशवें संस्करण के साथ एक नये अंदाज और कलेवर के साथ बहुत जल्दी भरपूर मनोरंजन के साथ आपके सामने आ रहा है….जिसकी आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से आप लोगों के साथ शेयर की जायेगी….. तब तक इस Website के साथ जुड़े रहिये…. और फॉलो करते रहिए।
Team Young Uttarakhand