यंग उत्तराखण्ड (Young Uttarakhand) इस समय अपने प्रतिष्ठित अवार्ड शो यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स (Young Uttarakhand Cine Awards-YUCA) के 10वें संस्करण के साथ बहुत जल्दी एक बार फिर आप लोगों के समक्ष आ रहा है….उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत और स्थानीय कलाकारों के व्यापक प्रचार-प्रसार और मान-सम्मान निहितार्थ 2010 से शुरू हुई यह यात्रा आज एक दशक पूरा करने के पड़ाव पर हैl
इस सांस्कृतिक यात्रा को सफल बनाने में जिन महत्वपूर्ण व्यक्तियों का योगदान हमेशा हमारे साथ एक मजबूत स्तम्भ के रूप में खड़ा रहा….उसकी आधारशिला के रूप में और यूका (YUCA) के 10 साल के साथी के रूप में आदरणीय श्री संदीप शर्मा जी (Shri Sandeep Sharma Ji- Advocate Delhi High Court) की भूमिका सर्वोपरि रही है, जिसको संस्था कभी भी विसार नहीं सकती हैl
इन 10 सालों के सफर में आदरणीय श्री संदीप शर्मा जी का सब प्रकार से और हर प्रकार से जितना सहयोग संस्था को प्राप्त हुआ है, उसको शब्दों में बयाँ करना सम्भव नहीं है l अपनी लोक-संस्कृति, भाषा-बोली और अपनी माटी-पाणी से अगाध प्रेम-श्रद्धा रखने वाले, सामाजिक कार्यों में सदैव पर्दे के पीछे से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, बहुत सरल और सहज स्वाभाव वाले श्री संदीप शर्मा जी आज उत्तराखंडी समाज में अपनी एक विशिष्ट पहिचान बनाये हुए हैं।
पेशे से दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट में वकालत करने वाले श्री शर्मा जी सदैव उत्तराखण्डियों की अपने स्तर पर हर प्रकार से मदद करने के लिये सदैव तत्पर दिखाई देते हैंl
ये हमारा सौभाग्य है कि आदरणीय श्री संदीप शर्मा जी का मजबूत साथ हमें निरन्तर मिलता रहा है, हम आपके दीर्घायु की कामना करते हैं।
यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स 2022 (YUCA 2022) से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिये इस Websiteसे जुड़ें रहें।
धन्यावाद टीम
यंग उत्तराखण्ड